SPPU UG PG Admission 2024: एसपीपीयू यूजी-पीजी प्रवेश पंजीकरण की आज लास्ट डेट, unipune.ac.in से करें आवेदन

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

एसपीपीयू यूजी-पीजी प्रवेश पंजीकरण का आज यानी 10 मई लास्ट डेट है। (आधिकारिक वेबसाइट)एसपीपीयू यूजी-पीजी प्रवेश पंजीकरण का आज यानी 10 मई लास्ट डेट है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 10, 2024 | 11:54 AM IST

नई दिल्ली : सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और एकीकृत कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 10 मई को समाप्त हो जाएगी। एसपीपीयू एडमिशन के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Savitribai Phule Pune University Entrance Exam 2024: परीक्षा तिथि

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा क्रमशः 13 जून और 14 से 16 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। एसपीपीयू एडमिट कार्ड ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से 5 दिन पहले जारी किया जाएगा।

SPPU Admission 2024 Date: आवेदन शुल्क

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को 400 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। जो छात्र कई कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें प्रत्येक कार्यक्रम के लिए अलग से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जाएगा।

Also read NEET PG 2024 Form Correction: नीट पीजी आवेदन करेक्शन आज से natboard.edu.in पर शुरू, 16 मई तक मौका

Savitribai Phule Pune University 2024: परीक्षा पैटर्न

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें खंड ए (जनरल नॉलेज, योग्यता, तर्क) 20 अंक और खंड बी (विषय-विशिष्ट प्रश्न) 80 अंक के होंगे। यूजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 13 जून को आयोजित की जाएगी जबकि पीजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 14 जून से 16 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी।

SPPU 2024: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर जाएं।
  • अब 'पंजीकरण' टैब पर जाएं और एक अकाउंट बनाएं।
  • पोर्टल पर लॉगिन करें और वांछित पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करें।
  • अब दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications