स्नैप 2024 टेस्ट 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | December 16, 2024 | 04:30 PM IST
नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी ने आज यानी 16 दिसंबर को सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2024 के लिए टेस्ट 3 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार एसआईयू की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर स्नैप 2024 टेस्ट 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
स्नैप 2024 टेस्ट 3 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एसएनएपी 2024 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को स्नैट एडमिट कार्ड 2024 के साथ ही आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक है।
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए टेस्ट 3 का आयोजन 21 दिसंबर को किया जाएगा। SNAP 2024 टेस्ट 3 दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। शिफ्ट-1 दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शिफ्ट-2 शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। SNAP 2024 ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
Also readMDI Gurgaon: एमडीआई गुड़गांव ने जनवरी सत्र के लिए ओपन मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम किया जारी
SNAP 2024 एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन आईडी, परीक्षा केंद्र, जन्म तिथि, परीक्षा समय, सीट संख्या, उम्मीदवार का फोटो और उम्मीदवार के उम्मीदवार के हस्ताक्षर प्रदर्शित होंगे। स्नैप हाल टिकट में किसी भी विसंगति के मामले में उम्मीदवारों को सुधार के लिए तुरंत परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए।
स्नैप परीक्षा पैटर्न 2024 के अनुसार, SNAP 2024 एंट्रेंस एग्जाम की अवधि 60 मिनट है। स्नैप 2024 में कोई अनुभागीय समय सीमा नहीं है। स्नैप 2024 पेपर में कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
स्नैप टेस्ट 3 पेपर में तीन सेक्शन 1) जनरल इंग्लिश - रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन एंड, वर्बल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी; 2) एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग; 3) क्वांटिटेटिव, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड डेटा सफिशिएंसी से प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।