Abhay Pratap Singh | January 10, 2024 | 12:41 PM IST | 1 min read
एमबीए प्रवेश परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर रिजल्ट देख सकते हैं।
नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) ने 10 जनवरी को स्नैप 2023 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर रिजल्ट देख सकते हैं।
स्नैप रिजल्ट 2023 डाउनलोड प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 को समाप्त कर दी जाएगी। एसएनएपी स्कोर के माध्यम से फरवरी में पीआई शार्टलिस्ट प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
एमबीए प्रवेश परीक्षा का आयोजन तीन स्लॉट में किया गया था। जिसमें 10 दिसंबर को पहला कंप्यूटर बेस टेस्ट (सीबीटी) और 17 दिसंबर 2023 को दूसरा सीबीटी हुआ था। वहीं, तीसरे चरण की परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित किया गया है कि किसी कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उस विशेष कार्यक्रम की आगे की प्रवेश प्रक्रिया (जीई-पीआई) में हिस्सा लेना होगा।
गौरतलब है कि सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के किसी भी संस्थान द्वारा प्रस्तावित एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए एसएनएपी एक सामान्य और अनिवार्य प्रवेश परीक्षा है।