Smart India Hackathon 2024: पीएम मोदी ने युवा इनोवेटर्स से की बात, कहा- हैकाथॉन से निकला कई समस्याओं का समाधान

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में आयोजित हैकाथॉन के अनेक समाधान आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। (इमेज-यूट्यूब/@pmoindia)
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। (इमेज-यूट्यूब/@pmoindia)

Santosh Kumar | December 11, 2024 | 10:21 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 दिसंबर) स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्करणों में विकसित तकनीकी समाधान देश भर के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम ने नवाचारों के सकारात्मक प्रभाव की सराहना की और वास्तविक जीवन की चुनौतियों को हल करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा इनोवेटर्स से कहा कि जिस तरह से वे भारत की समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं, वह सराहनीय है। इससे उनका यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि भारत 'विकसित भारत' बनने की दिशा में सही रास्ते पर है।

प्रधानमंत्री ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 में युवा इनोवेटर्स को साइबर अपराध की चुनौतियों और हथियारों एवं मादक पदार्थों की तस्करी में ड्रोन के बढ़ते उपयोग से निपटने के लिए गंभीरता से काम करने के लिए बधाई दी।

Smart India Hackathon 2024: 7 वर्षों में हैकथॉन से अनेक समाधान

उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में हुए हैकाथॉन के अनेक समाधान आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं और इन हैकाथॉन ने अनेक बड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और देश बड़े पैमाने पर डिजिटल रूप से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा, ''इससे साइबर अपराध का खतरा भी बढ़ रहा है।''

Also readPMeVIDYA: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए लॉन्च किया पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल

1300 से अधिक छात्र टीमों ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल दूरदराज के इलाकों में दवाइयां और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन दुश्मन इनका इस्तेमाल हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए कर रहा है।

इनोवेटर्स की टीम की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वे इस चुनौती से निपटने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी का लक्ष्य एक ही है - भारत दुनिया का सबसे इनोवेटर, प्रगतिशील और समृद्ध देश बने।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से कहा कि 'विकसित भारत' के निर्माण की जिम्मेदारी उन पर है और सरकार सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक छात्र टीमों ने भाग लिया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications