Trusted Source Image

SIU Admissions 2025: एसईटी, एसआईटीईईई प्रवेश परीक्षा के लिए 12 अप्रैल तक करें आवेदन; पात्रता, एग्जाम डेट जानें

Abhay Pratap Singh | March 28, 2025 | 06:55 PM IST | 2 mins read

एसईटी और एसआईटीईईई के लिए प्रवेश परीक्षाएं क्रमशः 5 और 11 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। परिणाम 22 मई, 2025 को घोषित किए जाएंगे।

एसईटी, एसआईटीईईई पंजीकरण लिंक www.set-test.org पर उपलब्ध है।
एसईटी, एसआईटीईईई पंजीकरण लिंक www.set-test.org पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा 2025 (SET 2025) और सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 (SITEEE 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.set-test.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड:

SET 2025 - एसईटी के लिए आवेदक न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड (एससी/एसटी के लिए 45%) के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके अलावा, अनुसंधान कार्यक्रमों के साथ ऑनर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 7.5 सीजीपीए और उससे अधिक होना चाहिए। बहु-प्रवेश हेतु पात्रता मानदंड FYUG कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय के पार्श्व प्रवेश नियमों के अनुसार होगा।

SITEEE 2025- एसआईटीईईई के लिए कैंडिडेट अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही रसायन विज्ञान/ कंप्यूटर विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ सूचना प्रौद्योगिकी/ जीवविज्ञान/ सूचना विज्ञान अभ्यास/ जैव प्रौद्योगिकी/ एक तकनीकी व्यावसायिक विषय/ कृषि/ इंजीनियरिंग ग्राफिक्स/ व्यवसाय अध्ययन या उद्यमिता में से एक विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए।

Also readIGNOU TEE June 2025 Date Sheet: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा डेट शीट ignou.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

विश्वविद्यालय ने कहा कि, “वैकल्पिक रूप से संबद्ध क्षेत्र में D.Voc कार्यक्रम पूरा करने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं। विश्वविद्यालय गणित, भौतिकी, इंजीनियरिंग ड्राइंग आदि जैसे विषयों में ब्रिज कोर्स भी प्रदान करेगा, जिससे विविध पृष्ठभूमि के छात्रों को एक मजबूत आधार बनाने और वांछित शिक्षण परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।”

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति टेस्ट 2250 रुपए और प्रति कार्यक्रम 1000 रुपए का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा। भुगतान ऑनलाइन या “सिम्बायोसिस टेस्ट सचिवालय” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षाओं का आयोजन 5 और 11 मई, 2025 को किया जाएगा। परिणाम 22 मई, 2025 को घोषित किए जाएंगे।

टेस्ट 1 के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल, 2025 से और टेस्ट 2 के लिए एडमिट कार्ड 30 अप्रैल, 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। विश्वविद्यालय सिम्बायोसिस संस्थानों में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) सहित पूर्णकालिक स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एसईटी और एसआईटीईई आयोजित करता है। अधिक जानकारी के लिए www.set-test.org पर विजिट करें।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications