नेशनल पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है। एनपीडीएफ फेलोशिप में संशोधन का मामला बोर्ड के विचाराधीन था।
Abhay Pratap Singh | January 17, 2024 | 05:05 PM IST
नई दिल्ली: साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (एसईआरबी) ने नेशनल पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये प्रतिमाह कर दी है। इसके साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है।
साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड ने 16 जनवरी 2024 को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “एसईआरबी ने नेशनल पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप को वर्तमान में 55,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 80,000 प्रतिमाह कर दिया है।”
SERB ने आगे लिखा, इसके साथ एचआरए भी लागू किया गया है। इसकी घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। एसईआरबी द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में बताया गया कि यह संशोधन 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाएगा।
एनपीडीएफ फेलोशिप संशोधन मामले को लेकर 30 अक्टूबर 2023 को बोर्ड की एक बैठक भी आयोजित की गई थी। जिसके बाद एसईआरबी ने 7 जनवरी 2024 को फेलोशिप संशोधन को अप्रूवल दे दिया गया था।
एसईआरबी-एनपीडीएफ योजना के तहत राष्ट्रीय पोस्टडॉक्टोरल फेलो को प्रति वर्ष 2 लाख रुपये की फेलोशिप के अलावा 55,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए (उन उम्मीदवारों के लिए 35,000 रुपये प्रतिमाह प्लस एचआरए जिन्होंने थीसिस जमा कर दी है, लेकिन डिग्री नहीं दी गई है) शोध अनुदान प्रदान किया जाता है।
वर्ष 2017-2018 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों को भारतीय पोशाक में डिग्री वितरित करने का निर्देश दिया था। इसमें महिलाएं सूट-सलवार या साड़ी जबकि पुरुष कुर्ता-पायजामा या धोती पहन सकते हैं।
Abhay Pratap Singh