एसपीएमसीआईएल भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट spphyderabad.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | March 19, 2024 | 02:37 PM IST
नई दिल्ली: सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) की ओर से जूनियर टेक्नीशियन व सुपरवाइजर सहित 96 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार 15 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन पत्र भर सकते हैं।
एसपीएमसीआईएल भर्ती 2024 के तहत आधिकारिक वेबसाइट spphyderabad.spmcil.com पर जाकर उम्मीदवार पदानुसार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू कर दी गई है। सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के आवेदकों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पद के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 27,600 रुपये से लेकर 77,160 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
SPMCIL भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए पद के अनुसार रिक्तियां देख सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं: