एससीआई जेसीए 2025 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2025 | 04:10 PM IST
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) (ग्रुप ‘बी’ गैर-राजपत्रित) लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। एससीआई जेसीए 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एससी की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in के माध्यम से एससीआई जेसीए 2025 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
एससीआई जूनियर कोर्ट असिस्टेंट उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी, पासवर्ड और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड जैसे विवरण लॉगिन विंडो में दर्ज करना होगा। एससीआई जेसीए प्रोविजनल आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को 18 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है।
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट 2025 परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर कोर्ट सहायक के कुल 241 पद भरे जाएंगे। एससीआई जेसीए चयन प्रक्रिया में रिटन एग्जाम, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू को शामिल किया गया है। सभी चरणों में सफल कैंडिडेट का मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन होगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद के लिए 13.04.2025 को आयोजित कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्न) की उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की जाती हैं। नीचे दिया गया लिंक 16.04.2025 (शाम 4.00 बजे) से 18.04.2025 (रात 11:55 बजे) तक पोर्टल पर उपलब्ध है।”
एससीआई जेसीए प्रोविजनल आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद एससीआई जेसीए 2025 फाइनल आंसर की और एससीआई जेसीए 2025 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। एससीआई जेसीए आंसर की आपत्ति लिंक https://cdn3.digialm.com/EForms/configuredHtml/32912/92214/login.html है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से जेसीए आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: