संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के तहत आयोग ने डाक सर्किल पीए/एसए पद पर नियुक्ति के लिए 4,150 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की है।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2025 | 03:33 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आज यानी 17 अप्रैल को सीजीएलई 2024 के माध्यम से पोस्टल सर्किल में डाक सहायक/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) के पद पर नियुक्ति के लिए वरीयता प्रपत्र जमा करने की समय-सीमा 20 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, वरीयता पेश करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल थी।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के तहत आयोग ने डाक सर्किल पीए/एसए पद पर नियुक्ति के लिए 4,150 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की है। वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 में डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) पद पर नियुक्ति के लिए (4107+43=4150) उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
आयोग ने कहा कि, “डाक सर्किलों की वरीयताएं प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत नहीं की हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे डाक विभाग द्वारा विकसित वेब पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें और सभी 23 डाक सर्किलों के लिए अपनी प्राथमिकताएं दर्शाएं।”
Also readSSC CGL 2024 Final Result: एसएससी सीजीएल सफल उम्मीदवारों का पदवार फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी
कैंडिडेट वेब पोर्टल https://utilities.cept.gov.in/allocation/ पर जाकर अंतिम तिथि तक या उससे पहले डाक सर्किल की वरीयता क्रम प्रस्तुत कर सकते हैं। समय-सीमा समाप्त होने बाद कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। कुल 23 डाक सर्किलों में से उम्मीदवार की नियुक्ति किसी भी एक पोस्टल सर्किल में की जाएगी।
डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट के कुल 4,247 पद भरे जाएंगे। एसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से सामान्य वर्ग के कुल 1,720 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। वहीं, एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के पद के लिए क्रमशः 619/ 486 / 1018/ 404 पद आरक्षित किए गए हैं।
किसी भी तकनीकी समस्या के मामले में अभ्यर्थी CEPT को cept@indiapost.gov.in पर तथा अन्य किसी भी समस्या के लिए डाक विभाग को spn1.dop@gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करें।