नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल 16 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे, जबकि दिल्ली के स्कूलों में छात्रों को बुला लिया गया है।
Abhay Pratap Singh | January 15, 2024 | 05:48 PM IST
नई दिल्ली: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं शीतलहर के चलते 16 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगी। जिला अधिकारी ने कक्षा 9 से 12 तक के समय में बदलाव करने का आदेश दिया है। वहीं, राजधानी दिल्ली में स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है।
अधिकारी के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगी और यह कार्यक्रम 20 जनवरी तक लागू किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि, "घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सभी स्कूल कक्षा नर्सरी से आठवीं तक 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।"
वहीं, पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शीत लहर के चलते स्कूलों में छुट्टी को लेकर जानकारी दी है। सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा "पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। जबकि कक्षा 6 से 12 तक के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नियमित शिक्षण कार्य होगा।"
दिल्ली शिक्षा विभाग ने आज से शुरू होने वाली नर्सरी, केजी और प्राथमिक कक्षाओं सहित सभी कक्षाओं के लिए फिजिकल लर्निंग मोड में स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है। वहीं, आदेश में यह भी कहा गया है कि सुबह 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद कोई भी कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस वैकेंसी 2023 रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा और जो परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh