School Closed News: वायु प्रदूषण के चलते नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों में भी ऑनलाइन क्लास के आदेश

दिल्ली में भारी वायु प्रदूषण के चलते जामिया, दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू ने सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है।

खराब वायु गुणवत्ता के कारण सभी स्कूलों को कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है। (इमेज-फ्रीपिक)
खराब वायु गुणवत्ता के कारण सभी स्कूलों को कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है। (इमेज-फ्रीपिक)

Press Trust of India | November 19, 2024 | 02:19 PM IST

उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार (18 नवंबर) रात क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं निलंबित करने का आदेश दिया और कहा कि पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। यह फैसला दिल्ली में 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' (ग्रैप) के चौथे चरण के कार्यान्वयन के बाद आया है।

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने वायु प्रदूषण के चलते प्री-स्कूल से 12वीं तक की कक्षाएं 23 नवंबर तक ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए हैं। वर्मा ने आदेश में कहा, "कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी।"

गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने भी प्रदूषण के गंभीर स्तर का हवाला देते हुए इसी तरह के निर्देश जारी किए हैं। सिंह ने प्रदूषण के कारण अगली सूचना तक पहली से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया है।

Also readDelhi School Closed: बढ़ते प्रदूषण के चलते 10वीं-12वीं की फिजिकल कक्षाएं बंद, आज से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

इन 3 यूनिवर्सिटी में भी ऑनलाइन क्लास

इससे पहले दिल्ली में भारी वायु प्रदूषण के चलते जामिया, दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू ने सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है। जामिया ने खतरनाक AQI के चलते 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन कराने का फैसला किया।

डीयू ने अधिसूचना में यह भी बताया, “चूंकि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब हो गई है, इसलिए खराब वायु गुणवत्ता के कारण 23 नवंबर, 2024 तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। नियमित कक्षाएं 25 नवंबर से फिर से शुरू होंगी।

इसी तरह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने वायु गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण 22 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का फैसला किया है। तीनों विश्वविद्यालयों ने दिल्ली सरकार के निर्देश का पालन किया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications