SBI PO Admit Card 2024: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी; परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च को होगी

एसबीआई पीओ 2025 प्रीलिम्स हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

SBI PO भर्ती 2024-25 के माध्यम से कुल 600 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
SBI PO भर्ती 2024-25 के माध्यम से कुल 600 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 28, 2025 | 02:33 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज यानी 28 फरवरी को एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। एसबीआई पीओ भर्ती के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई पीओ 2025 प्रीलिम्स हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एसबीआई पीओ प्री हाल टिकट 2025 में किसी भी विसंगति के मामले में उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। SBI PO भर्ती के माध्यम से कुल 600 पदों को भरा जाएगा।

रिवाइज्ड एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा तिथियों 2025 के अनुसार, एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च को आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को पीओ एग्जाम सेंटर पर एक मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट आदि लाना अनिवार्य है।

Also readSBI PO 2025 Exam Date: एसबीआई पीओ एग्जाम डेट घोषित, 8, 16 और 24 मार्च को होगी प्रारंभिक परीक्षा

SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ पेपर में कुल 100 अंकों के लिए 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2025 की अवधि 1 घंटे की है। एसबीआई पीओ प्रारंभिक 2025 प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी है।

एसबीआई पीओ चयन प्रक्रिया 2025 में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार या समूह अभ्यास को शामिल किया गया है। अंतिम चयन एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा। पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट ही एसबीआई पीओ मेन एग्जाम 2025 में शामिल होने के पात्र होंगे।

SBI PO प्रीलिम्स 2025 मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications