SBI PO 2025 Exam Date: एसबीआई पीओ एग्जाम डेट घोषित, 8, 16 और 24 मार्च को होगी प्रारंभिक परीक्षा

Santosh Kumar | February 18, 2025 | 01:53 PM IST | 1 min read

एसबीआई पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा में 3 सेक्शन अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न होंगे।

एसबीआई भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एसबीआई भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) 2024 भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई पीओ 2025 प्री परीक्षा 8, 16, 24 मार्च को आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ 2025 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए जारी नोटिस चेक कर सकते हैं।

एसबीआई पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा में 3 सेक्शन अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न होंगे। परीक्षा 1 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे।

SBI PO 2025 Exam Date: एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड डेट

उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रारंभिक, मुख्य, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, सटीक तिथि और समय के साथ कॉल लेटर जल्द ही जारी किए जाएंगे।

आधिकारिक एसबीआई पीओ अधिसूचना में शुरू में कहा गया था कि प्रारंभिक एडमिट कार्ड फरवरी 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जाएगा। चरण 2 (मुख्य) परीक्षा अप्रैल या मई 2025 में होने वाली है।

Also readIBPS SO Mains Scorecard 2025: आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोरकार्ड जारी, ibps.in से करें डाउनलोड

SBI PO 2025 Exam Date: एसबीआई पीओ कुल रिक्ति

एसबीआई भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पदों को भरना है। केवल वे उम्मीदवार जो एसबीआई पीओ भर्ती 2025 प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे ही एसबीआई मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

पात्रता मानदंड के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 4 प्रयास मिलेंगे, जबकि ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार 7 प्रयास कर सकते हैं। एससी, एसटी और उनके पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई सीमा नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications