SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड sbi.co.in पर कल होगा जारी, एग्जाम डेट्स

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (ऑनलाइन) में कुल 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें तीन खंड हैं, जिनमें अंग्रेजी भाषा (30 अंक), संख्यात्मक क्षमता (30 अंक), और रीजनिंग (35 अंक) शामिल हैं।

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 9, 2025 | 03:22 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 कल यानी 10 फरवरी को जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार जूनियर एसोसिएट पदों की प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से एडमिट कार्ड लिंक देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। हालांकि बैंक ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 जारी करने की सही तारीख और समय जारी नहीं किया है।

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को करंट ओपनिंग्स लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अपना एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: परीक्षा तिथियां

एसबीआई के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को एक घंटे के लिए होगी। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे और इसमें तीन खंड शामिल होंगे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता।

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: मार्किंग स्कीम

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (ऑनलाइन) में कुल 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें तीन खंड हैं, जिनमें अंग्रेजी भाषा (30 अंक), संख्यात्मक क्षमता (30 अंक), और रीजनिंग (35 अंक) शामिल हैं। प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।

Also read SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल ऑप्शन कम प्रेफरेंस फॉर्म जमा करने की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी, जानें प्रक्रिया

SBI Clerk Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13,735 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 5,870 पद अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 3,001 पद ओबीसी के लिए, 2,118 पद एससी के लिए, 1,385 पद एसटी के लिए और 1,361 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए हैं।

SBI Clerk Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा शामिल है, जिसे मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तीर्ण करना होगा। मुख्य परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वालों को स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा देनी होगी। इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। एसबीआई क्लर्क पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 17,900 रुपये से 47,920 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications