एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की जाएगी। बैंक ने नोटिस के माध्यम से परीक्षा तारीखों का ऐलान किया है।
Santosh Kumar | February 16, 2024 | 09:49 AM IST
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी करने के बाद परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी घोषित कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की जाएगी। बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस के माध्यम से परीक्षा तारीखों का ऐलान किया है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि केवल वही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे जिन्होंने एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की होगी। प्रीलिम्स परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 15 फरवरी को जारी किया गया है। एसबीआई ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम और मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर उपलब्ध करा दिया है।
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के जरिए कुल 8283 जूनियर एसोसिएट पद भरे जाएंगे। बैंक जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। SBI Clerk Main Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड Bank.sbi पर जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।