एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गया है। प्री एग्जाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही मेन एग्जाम में शामिल होंगे।
Abhay Pratap Singh | February 16, 2024 | 07:22 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिया है। प्रीलिम्स एग्जाम 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया था।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परिणाम 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से परिणाम देख सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 8,283 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
एसबीआई ने जारी शेड्यूल में मेन परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम 25 फरवरी और 4 मार्च 2024 को किया जाएगा। एसबीआई द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जल्द उपल्ध कराए जाएंगे।
बता दें कि साल 2023 में एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2 जनवरी को जारी किया गया था। भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में लिपिक संवर्ग के पदों पर जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) की 5,008 रिक्तियां भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर स्कोर कार्ड देख सकते हैं:
एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र माने जाएंगे। मेन परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी और 4 मार्च 2024 को किया जाएगा। एसबीआई द्वारा मेन एग्जाम के अभ्यर्थियों के लिए जल्द एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।
वस्तुनिष्ठ परीक्षा में किसी भी गलत उत्तर के लिए नेगेटिक मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा।
प्रीलिम्स एग्जाम में सफल उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे 40 मिनट की अवधि के लिए एसबीआई मेन एग्जाम 2024 आयोजित की जाएगी।
एसबीआई मुख्य परीक्षा 2024 में चार खंड होंगे। जिनमें सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता व कंप्यूटर योग्यता शामिल है।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।
मेन एग्जाम देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एसबीआई द्वारा मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है।
क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 131 पदों पर भर्ती के लिए 13 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई एससीओ के 131 रिक्त पदों के लिए पंजीकरण शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर स्कोर कार्ड देख सकते हैं:
एसबीआई क्लर्क 2024 के माध्यम से बैंक में कुल 8,283 जूनियर एसोसिएट रिक्तियां भरी जाएंगी।
एसबीआई क्लर्क मेन एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की जाएगी।
एसबीआई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 का सीधा लिंक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध है।
एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स के लिए शुरुआती मूल वेतन 19,900 रुपये प्रतिमाह है।
उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन कॉल लेटर sbi.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवार का नाम/ रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर/ कैटेगरी/ जेंडर/ अभिभावक का नाम/ स्कैन फोटो और हस्ताक्षर/ परीक्षा विषय और पाली/ परीक्षा तिथि और रिपोर्टिंग समय/ परीक्षा गाइडलाइन
एसबीआई क्लर्क मेन एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है। एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की जाएगी।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा।
उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट 2024 को केवल ऑनलाइन मोड में देख सकेंगे। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी होगा।
एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्री एग्जाम 2024 के लिए मेरिट सूची के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं, इसके बाद एसबीआई राज्यवार कटऑफ भी जारी करेगा।
इस भर्ती अभियान के तहत एसबीआई 8,283 जूनियर एसोसिएट के पदों को भरेगा।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परिणाम 2024 के लिए तारीख और समय जारी नहीं की गई है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।