Sainik School Counselling 2024: सैनिक स्कूल काउंसलिंग कक्षा 6, 9 सीट आवंटन परिणाम आज, ऐसे देख सकेंगे लिस्ट

एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम एनटीए द्वारा 13 मार्च को जारी किया गया था।

सैनिक स्कूल काउंसलिंग सीटों का आज आवंटन (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
सैनिक स्कूल काउंसलिंग सीटों का आज आवंटन (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Santosh Kumar | April 6, 2024 | 04:14 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन काउंसलिंग आज (6 अप्रैल) कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल काउंसलिंग 2024 सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा। जिन छात्रों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई 2024) उत्तीर्ण की है और काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling/ पर आवंटन परिणाम देख सकेंगे।

Sainik School Counselling 2024 आवंटित स्कूल को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल सुबह 10 बजे तक है। इसके बाद 15 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल जांच होगी। दस्तावेज और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल है।

दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान छात्रों की मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट जमा करनी होगी। इसके साथ ही कक्षा 6, 9 स्कूल के लिए प्रिंसिपल द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित अध्ययन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, अनंतिम प्रवेश पत्र, एआईएसएसईई प्रवेश पत्र 2024 और स्कोर कार्ड, पहचान प्रमाण, अधिवास प्रमाण पत्र और जन्म तिथि प्रमाण पत्र ले जाना होगा।

Also readAISSEE Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

इसके अलावा किसी भी सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने वाले छात्रों को दो पासपोर्ट आकार के फोटो, एआईएसएसईई स्कोर कार्ड 2024 और एडमिट कार्ड भी ले जाना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 मार्च को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। उम्मीदवार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE के माध्यम से देख सकते हैं।

बता दें कि मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के साथ-साथ स्वीकृत नए सैनिक स्कूलों में सैनिक स्कूल प्रवेश 2024 40% रूट और 60% रूट के आधार पर किया जाएगा। हाल ही में कुल 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications