RUHS CUET Counselling 2025: आरयूएचएस सीयूईटी राउंड 2 शेड्यूल जारी, चॉइस फिलिंग आज से शुरू, जानें सीट आवंटन डेट

Santosh Kumar | September 26, 2025 | 10:50 AM IST | 2 mins read

जारी अधिसूचना के अनुसार, आरयूएचएस सीयूईटी यूजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 25 सितंबर को जारी किया जाना था, लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर लॉगिन करके प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर लॉगिन करके प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस), जयपुर ने सीयूईटी यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह काउंसलिंग मुख्य रूप से बीएससी नर्सिंग, पैरामेडिकल यूजी कोर्स, बीपीटी, बीफार्मा, डीफार्मा जैसे यूजी कोर्सेज के लिए आयोजित की जा रही है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, राउंड 2 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर लॉगिन करके प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

आवेदक अपनी पसंद के अनुसार पाठ्यक्रम और कॉलेज चुन सकते हैं। किसी भी कॉलेज में सीट पाने की संभावना बढ़ाने के लिए, उम्मीदवार जितने चाहें उतने विकल्प चुन सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले उन विकल्पों को लॉक कर सकते हैं।

RUHS CUET Counselling 2025: सीट आवंटन सूची 4 अक्टूबर को

शेड्यूल के अनुसार, सीयूईटी यूजी काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स 25 सितंबर को जारी किया जाना था, लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है। चॉइस फिलिंग 30 सितंबर तक चलेगी। सीट आवंटन सूची 4 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को 5 से 9 अक्टूबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और दोपहर 3 बजे तक फीस जमा करनी होगी। सभी कॉलेज 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रवेशित छात्रों की लिस्ट अपलोड करनी होगी।

Also readRUHS Pharmacy Counselling 2025: आरयूएचएस सीयूईटी फार्मेसी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट जारी, महत्वपूर्ण तिथियां जानें

RUHS CUET Counselling 2025: आवश्यक दस्तावेज

आरयूएचएस काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दिए गए बिंदुओं में देखें-

  • 10+2 या इसके समकक्ष की मार्कशीट
  • फोटो पहचान पत्र की प्रति (ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / वोटर आईडी / सरकारी या पीएसयू कार्ड / स्कूल आईडी कार्ड / 12वीं कक्षा का प्रवेश पत्र / आधार कार्ड)
  • राजस्थान राज्य का निवास प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • लेनदेन दस्तावेज़/सीट लॉकिंग का भुगतान प्रमाण
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र / 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications