RUHS Pharmacy Counselling 2025: आरयूएचएस सीयूईटी फार्मेसी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट जारी, महत्वपूर्ण तिथियां जानें

Abhay Pratap Singh | September 15, 2025 | 03:57 PM IST | 2 mins read

आरयूएचएस फार्मेसी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए सीयूईटी रोल नबंर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आरयूएचएस फार्मेसी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के माध्यम से प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक सत्र 23 सितंबर से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरयूएचएस फार्मेसी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के माध्यम से प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक सत्र 23 सितंबर से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) ने 15 सितंबर को डीफार्मा और बीफार्मा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरयूएचएस सीयूईटी फार्मेसी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 1 सीट आवंटन की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025.com पर जाकर आरयूएचएस फार्मेसी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

आरयूएचएस सीयूईटी फार्मेसी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। राउंड 1 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 15 से 20 सितंबर के बीच (दोपहर 3:00 बजे तक) प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

इसके बाद, 20 सितंबर को शाम 5:00 बजे संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। आरयूएचएस जयपुर और एमएमयू जोधपुर से संबद्ध संस्थानों में संचालित डिप्लोमा एवं स्नातक पाठ्यक्रमों (D.Pharm/ B.Pharm) में महाविद्यालय आवंटन हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू की गई थी।

आरयूएचएस सीयूईटी फार्मेसी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 23 सितंबर से की जाएगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर विजिट कर सकते हैं।

Also readRajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट

RUHS CUET Pharmacy Round 1 Seat Allotment 2025: डाउनलोड प्रक्रिया जानें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरयूएचएस सीयूईटी फार्मेसी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org या ruhscuet2025.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “राउंड-1 सीट आवंटन” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब सीयूईटी रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आरयूएसएच फार्मेसी सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें व प्रिंट निकाल लें।

RUHS CUET Pharmacy Round 2 Counselling Schedule 2025: राउंड 2 शेड्यूल

नीचे सारणी में आरयूएचएस सीयूईटी फार्मेसी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 का शेड्यूल जांच सकते हैं:

पाठ्यक्रमराउंड 2 काउंसलिंग कार्यक्रमतिथियां
डीफार्मा

बीफार्मा
सीट मैट्रिक्स का प्रदर्शन25 सितंबर, 2025
अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग चॉइस फिलिंग26 से 30 सितंबर, 2025 तक
राउंड 2 के लिए कॉलेज आवंटन2 अक्टूबर, 2025
आवंटित कॉलेजों में ज्वाइनिंग3 से 8 सितंबर (दोपहर 3:00 बजे), 2025 तक
संस्थानों द्वारा प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर अपलोड करना8 अक्टूबर, 2025 को शाम 5:00 बजे

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications