RSSB Results 2025: आरएसएसबी एनएचएम फाइनल आंसर की, रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित; एएनएम कटऑफ भी जारी

Santosh Kumar | October 17, 2025 | 05:29 PM IST | 2 mins read

बोर्ड ने परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है। आरएसएसबी ने एनएचएम के 4 ट्रेड्स के परिणाम और फाइनल आंसर की जारी की है।

आरएसएसबी ने आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएसएसबी ने आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने पीडीएफ प्रारूप में परिणाम घोषित किए हैं। आरएसएसबी ने एनएचएम के चार ट्रेडों की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने एएनएम कटऑफ भी जारी किया है।

कुल 3,058 एएनएम कॉन्ट्रैक्चुअल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। बोर्ड ने 12 मार्च को 2,707 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की अनुशंसा विभाग को प्रस्तुत की, तथा 11 जून को 158 पदों के लिए अनुशंसाएं प्रस्तुत की गईं।

शेष 108 पदों (गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में 105 और अनुसूचित क्षेत्रों में 3) के लिए, परिणाम सूची 12 सितंबर को जारी की गई और पात्र उम्मीदवारों की अनुशंसाएं भेजी गई। अब, 1 उम्मीदवार का संशोधित परिणाम जारी कर विभाग को भेजा गया है।

RSSB Results 2025: एनएचएम फाइनल आंसर की भी जारी

बोर्ड ने नतीजों के साथ ही आरएसएसबी एनएचएम फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। आरएसएसबी एनएचएम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 'कैंडिडेट कॉर्नर' सेक्शन में आंसर की अनुभाग में उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान एनएचएम मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, रैंक, श्रेणी और अंक शामिल हैं। अभ्यर्थियों के आवेदन में दी गई जानकारी और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है।

Also readRajasthan LSA Result 2025: राजस्थान एलएसए रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित, सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

RSSB NHM Result 2025: आरएसएसबी एनएचएम रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आरएसएसबी एनएचएम रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन में रिजल्ट अनुभाग पर क्लिक करें।
  • राजस्थान एनएचएम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके ओपन करें।
  • इसमें कंट्रोल-एफ के जरिए अपने रोल नंबर, नाम की जांच करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एनएचएम और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत विभिन्न पदों को सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से भरेगा। आरएसएसबी भर्ती 2025 परीक्षा 2 से 13 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications