Abhay Pratap Singh | October 30, 2025 | 01:05 PM IST | 2 mins read
आरएसएसबी वीडीओ एडमिट कार्ड 2025 के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने विज्ञापन संख्या 03/2025 के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को जारी कर दिया है। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आरएसएसबी वीडीओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल अथवा एसएसओ आईडी की आवश्यकता होगी। आरएसएसबी वीडीओ 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान वीडीओ 2025 एडमिड कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।
आरएसएसबी वीडीओ 2025 भर्ती परीक्षा 2 नवंबर (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आरएसएसबी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद, एडमिट कार्ड ऑब्शन पर जाएं और आरएसएसबी वीडीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। राजस्थान आरएसएसबी वीडीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
राजस्थान वीडीओ परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा: