Saurabh Pandey | November 7, 2025 | 11:47 AM IST | 2 mins read
यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करना चाहता है तो आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की अवधि के दौरान अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। आवेदक निर्धारित शुल्क 300 रुपये देकर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकता है।

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के आयुष अधिकारी (आयुर्वेद/होम्योपैथी / यूनानी) संविदा पदों पर भर्ती-2025 का कल 8 अक्टूबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करना चाहता है तो आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की अवधि के दौरान अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। आवेदक निर्धारित शुल्क 300 रुपये देकर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकता है।
आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/एमबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
पद का नाम | गैर-अनुसूचित क्षेत्र | अनुसूचित क्षेत्र | कुल पद |
|---|---|---|---|
संविदा आयुष अधिकारी (आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी) | 1340 | 195 | 1535 |
आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही आनॅलाइन प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश-पत्र जारी किए जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी।
आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक एवं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।