RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती का कल आखिरी दिन, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | November 7, 2025 | 11:47 AM IST | 2 mins read

यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करना चाहता है तो आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की अवधि के दौरान अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। आवेदक निर्धारित शुल्क 300 रुपये देकर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकता है।

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 28050 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 28050 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के आयुष अधिकारी (आयुर्वेद/होम्योपैथी / यूनानी) संविदा पदों पर भर्ती-2025 का कल 8 अक्टूबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करना चाहता है तो आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे जाने की अवधि के दौरान अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। आवेदक निर्धारित शुल्क 300 रुपये देकर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकता है।

आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/एमबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।

RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम

गैर-अनुसूचित क्षेत्र

अनुसूचित क्षेत्र

कुल पद

संविदा आयुष अधिकारी

(आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी)

1340

195

1535

RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

  • संविदा आयुष अधिकारी (आयुर्वेद / होम्योपैथी / यूनानी) भर्ती के लिए किसी विश्वविद्यालय से भिषगाचार्य/आयुर्वेदाचार्य/आयुर्वेद में स्नातक उपाधि (बी.ए.एम.एस.) या समकक्ष योग्यता होनाी चाहिए। उम्मीदवार को भारतीय चिकित्सा बोर्ड, राजस्थान में पंजीकृत होना चाहिए।
  • होम्योपैथी में स्नातक की डिग्री (बी.एच.एम.एस.) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • यूनानी में स्नातक की डिग्री (बी.यू.एम.एस.) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: परीक्षा तिथि

आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: प्रवेश पत्र

बोर्ड द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही आनॅलाइन प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश-पत्र जारी किए जाने की सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी।

Also read BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर तक बढ़ी

RSSB Ayush Officer Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

आरएसएसबी आयुष ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक एवं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications