Santosh Kumar | November 10, 2025 | 05:10 PM IST | 1 min read
आरएसएसबी फाइनल आंसर की सीएचओ, डीईओ और एफएचडबल्यू पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सोसायटी (राजमेस) के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आरएसएसबी फाइनल आंसर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एफएचडबल्यू) पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
आरएसएसबी ने 8 जून को सीएचओ भर्ती परीक्षा आयोजित की। जारी पीडीएफ के अनुसार, बोर्ड ने 3 प्रश्न हटा दिए है। प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद आरएसएसबी सीएचओ अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई।
मास्टर प्रश्न पत्र की प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से 28 से 30 अगस्त तक आपत्तियां मांगी गई थीं, किन्तु कोई ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। प्रारंभिक उत्तर कुंजी के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम तैयार किया गया है।
Also readRSSB DEO Result 2025: आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर रिजल्ट रद्द, नई मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी
डीईओ परीक्षा 10 जून को आयोजित की। बोर्ड द्वारा प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां 28 से 30 अगस्त तक आमंत्रित की गई। जारी पीडीएफ के अनुसार, प्रोविजनल उत्तर कुंजी के संबंध में कोई ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त नहीं हुईं।
इसलिए, प्रारंभिक उत्तर कुंजी के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम तैयार किया गया। आरएसएसबी की ओर से डाटा एंट्री ऑपरेटर मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी।
आरएसएसबी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा 12 जून को आयोजित की गई। प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर 28 से 30 अगस्त तक आपत्तियां मांगी गई। एक प्रश्न पर एक आपत्ति प्राप्त हुई। अब, अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम तैयार किया गया है।
आरएसएसबी ने आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर रद्दीकरण संबंधी अधिसूचना जारी की है। 19 से 21 सितंबर तक होने वाली आरएसएसबी ग्रुप डी 2025 भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 18 अक्टूबर को जारी की गई।
Santosh Kumar