Abhay Pratap Singh | November 23, 2025 | 03:55 PM IST | 1 min read
राजस्थान सीएचओ भर्ती 2025 के लिए आयोजित दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कुल 7,423 अभ्यर्थियों के शॉर्टलिस्ट किया गया है।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती 2025 के तहत दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आरएसएसबी सीएचओ डीवी के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जांच सकते हैं।
आरएसएसबी सीएचओ भर्ती 2025 के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 26 से 30 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10:00 बजे है, जबकि दूसरी पाली के लिए दोपहर 2:00 बजे से है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कुल 7,423 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “निर्धारित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) झालाना डूगरी, जयपुर-302004 के डीएमएचएस हॉल में सभी मूल दस्तावेज एवं दस्तावेजों की स्व-हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा आवेदन पत्र एवं स्क्रूटिनी फॉर्म की प्रति के साथ दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हों।”
बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ प्रारूप में जारी की है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, डीवी डेट और रिपोर्टिंग टाइम सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट राजस्थान सीएचओ डीवी 2025 शेड्यूल जांच सकते हैं: