RSMSSB Exam Calendar 2024-25: आरएसएमएसएसबी ने संशोधित अस्थायी परीक्षा कैलेंडर किया जारी, करें डाउनलोड

आरएसएमएसएसबी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

आरएसएमएसएसबी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 22 जून से 18 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आरएसएमएसएसबी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 22 जून से 18 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 11, 2024 | 09:29 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने विभिन्न पदों के लिए संशोधित अस्थायी परीक्षा कैलेंडर 2024-25 जारी कर दिया है। राजस्थान परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पर्यवेक्षक (महिला- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा 22 जून 2024 को पहली परीक्षा आयोजित की जाएगी।

राजस्थान भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है। जारी कैलेंडर के अनुसार दूसरी परीक्षा 26 जून को कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Background wave

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी इस कैलेंडर के अंदर 30 सरकारी भर्तियों की जानकारी दी गई है। आरएसएमएसएसबी द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों में शामिल होन वाले उम्मीदवार इस एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से संभावित एग्जाम डेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also readRSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में जूनियर अनुदेशक पदों पर भर्ती, rsmssb.rajasthan.gov.in से करें आवेदन

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड: एग्जाम शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं में वर्ष 2024 के लिए जारी परीक्षा तिथियां देख सकते हैं:

  1. पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा 2024: 22 जून 2024
  2. कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2024: 26, 27 और 29 जून 2024
  3. पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा 2024: 13 जुलाई
  4. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल) सीधी भर्ती परीक्षा 2024: 27 जुलाई
  5. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 सीधी भर्ती परीक्षा 2024: 28 जुलाई
  6. लिपिक ग्रेड-2/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा: 11 अगस्त
  7. छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2024: 1 व 2 जुलाई
  8. पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 : 15 से 18 दिसंबर

RSMSSB Recruitment 2024 Exam Calendar: डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से राजस्थान एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए ‘लेटेस्ट न्यूज’ सेक्शन में एग्जाम कैलेंडर से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर कैलेंडर से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर राजस्थान एग्जाम कैलेंडर 2024 प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कैंडिडेट प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications