Abhay Pratap Singh | March 11, 2024 | 07:36 PM IST | 2 mins read
सीएफए फरवरी 2024 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद वेबसाइट cfainstitute.org पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली: सीएफए इंस्टिट्यूट द्वारा चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट फरवरी 2024 लेवल-1 और लेवल-3 परीक्षा परिणाम की तिथियां जारी कर दी गई हैं। सीएफए फरवरी 2024 लेवल-1 परीक्षा परिणाम 4 अप्रैल और सीएफए फरवरी लेवल-3 परीक्षा परिणाम 11 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
सीएफए संस्थान ने 19 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक सीएफए फरवरी 2024 लेवल 1 और लेवल 3 परीक्षा का आयोजन किया था। ऑफिशियल घोषणा के बाद उम्मीदवार सीएफए फरवरी परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
सीएफए संस्थान ने जारी सूचना में कहा कि सीएफए फरवरी लेवल-1 परीक्षा 2024 के उम्मीदवारों को सीएफए परिणाम के लिए अपना प्रैक्टिकल स्किल मॉड्यूल (पीएसएम) पूरा कर लेना चाहिए। सीएफए लेवल 1, 3 रिजल्ट की घोषणा के समय ही परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक भी जारी किया जाएगा।
Also readCA Exam Thrice a Year: सीए फाउंडेशन, इंटर परीक्षाएं साल में 3 बार होगी आयोजित
सीएफए संस्थान द्वारा वर्ष में चार बार फरवरी, मई, अगस्त और नवंबर माह में सीएफए स्तर-1 परीक्षा आयोजित की जाती है। हालाँकि, उम्मीदवार प्रत्येक वर्ष में केवल दो बार ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वहीं, सीएफए संस्थान द्वारा लेवल-3 परीक्षा फरवरी और अगस्त माह में आयोजित की जाती है।
सीएफए परिणाम 2024 में विषय-वार स्कोर के साथ ही उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, अंक योग्यता स्थिति आदि विवरण दिया जाएगा। आपको बता दें कि चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) लेवल 3 अगस्त परीक्षा 2024 का आयोजन 16 से 19 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
उम्मीदवार सीएफए फरवरी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं: