RSMSSB CET 2024: राजस्थान सीईटी का नोटिफिकेशन जारी, 9 अगस्त से rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू होगा पंजीकरण

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 7, 2024 | 12:58 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट या सीईटी (ग्रेजुएट लेवल) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान सीईटी पंजीकरण 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त से आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2024 तक है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सीईटी (स्नातक स्तर) परीक्षा 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करेगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड कोई भी एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजेगा।

RSMSSB CET 2024: आयुसीमा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

RSMSSB CET 2024: आवेदन शुल्क

राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग एवं सेमीलेयर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदकों 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।

Also read CG PET Counselling 2024: सीजी पीईटी काउंसलिंग पंजीकरण आज से cgdteraipur.cgstate.gov.in पर शुरू

RSMSSB CET 2024 Notification: परीक्षा पैटर्न

राजस्थान सीईटी सितंबर-अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे और कुल अंक 300 होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर उस प्रश्न के पूर्णांक अंकों का एक तिहाई (1/3) अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिया जायेगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]