बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि राजस्थान पटवारी भर्ती पोर्टल को दोबारा खोलने की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। पहले भर्ती परीक्षा 11 मई को होनी थी।
Santosh Kumar | April 28, 2025 | 03:47 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आरएसएमएसएसबी) ने पटवारी भर्ती 2025 के पदों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अभ्यर्थियों के साथ यह जानकारी साझा की। चेयरमैन ने अपने पोस्ट में लिखा कि अब आयोग द्वारा 3727 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि, पंजीकृत अभ्यर्थियों ने बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जताई है।
बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार पदों की संख्या में वृद्धि के कारण एक बार फिर आवेदन पोर्टल खोला जाएगा, जिससे जो अभ्यर्थी पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब फॉर्म भर सकेंगे। इससे योग्य अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि राजस्थान पटवारी भर्ती पोर्टल को दोबारा खोलने की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। पहले भर्ती परीक्षा 11 मई को होनी थी, लेकिन अब इसे अगस्त या सितंबर तक कराने की योजना बनाई जा रही है।
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 परीक्षा एक ही पारी में आयोजित करने की तैयारी चल रही है। नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पहले कुल रिक्तियां 2020 थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 3727 कर दिया गया है।
Also readRSMSSB Patwari Recruitment 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती अधिसूचना जारी, जानें प्रक्रिया, आवेदन शुल्क
पटवारी भर्ती 2025 परीक्षा स्थगित होने से उन अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि समय पर परीक्षा कराने का वादा किया गया था, लेकिन अब आखिरी वक्त में तिथि बढ़ाना उनके साथ अन्याय है।
एक अभ्यर्थी ने लिखा, "सर, यह सब प्लानिंग पहले ही कर लिया करो। मेरी शादी को ढाई साल हो गए हैं और मेरी पत्नी एक साल से ससुराल में रहकर सेल्फ स्टडी कर रही है। आपके निर्णय के कारण उसे अगस्त-सितंबर तक वहीं रहना पड़ेगा।"
साथ ही अभ्यर्थियों ने सुझाव दिया है कि जिन्होंने पहले ही फॉर्म भर दिया है, उन्हें जिलावार पदों की बढ़ी हुई संख्या के आधार पर फॉर्म में संशोधन करने का अवसर दिया जाना चाहिए। इससे वे अपनी पसंद और प्रदर्शन के अनुसार जिला चुन सकेंगे।