Saurabh Pandey | March 28, 2025 | 03:33 PM IST | 2 mins read
जो छात्र अपने एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने स्कूलों के माध्यम से 3 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक विषयवार री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://rskmp.in/result.aspx पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों अपनी समग्र आईडी, रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने स्कूलों के माध्यम से 3 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक विषयवार री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस वर्ष कक्षा 5वी में 92.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें सरकारी स्कूल का 93.24 और निजी स्कूल का परीक्षा परिणाम 91.99 फीसदी रहा है। वहीं मदरसों का परिणाम 76.83 फीसदी रहा।
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70% रहा, जो पिछले वर्ष के 90.97% से बेहतर है। इसी तरह, कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02% रहा, जो पिछले वर्ष के 87.71% की तुलना में अधिक है।
इस वर्ष कक्षा 8वीं में 90.02 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें सरकारी स्कूल का 89.13 और निजी स्कूल का परीक्षा परिणाम 91.73 फीसदी रहा। वहीं मदरसों का परिणाम 67.72 फीसदी रहा है।
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं में छात्राओं का पास प्रतिशत 94.12% और छात्रों का 91.38% दर्ज किया गया । वहीं कक्षा 8वीं में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 91.72% और छात्रों का 88.41% रहा है।