RRC NR Recruitment 2024: उत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन rrcnr.org पर शुरू, 16 सितंबर लास्ट डेट

आरआरसी एनआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट सूची उम्मीदवारों द्वारा उनके 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी।

आरआरसी एनआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरसी एनआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | August 16, 2024 | 11:50 AM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने नॉर्दन रेलवे (एनआर) में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 16 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरआरसी एनआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 तक है।

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: आयु सीमा

आरआरसी एनआर अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

RRC NR Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एनआर क्षेत्र के विभिन्न प्रभागों/इकाइयों/कार्यशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कुल 4096 रिक्तियां भरी जाएंगी।

  • लखनऊ-1607 पद
  • सी एंड डब्ल्यू पीओएच डब्ल्यू/एस जगाधरी यमुनानगर - 420 पद
  • दिल्ली-919 पद
  • सीडब्लूएम/एएसआर - 125 पद
  • अंबाला-494 पद
  • मुरादाबाद - 16 पद
  • एनएचआरक्यू एनडीएलएस पी ब्रांच - 134 पद
  • फिरोजपुर - 459 पद

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आरआरसी एनआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Also read Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी के 300 पदों पर आवेदन शुरू, पात्रता जानें

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन

आरआरसी एनआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट सूची उम्मीदवारों द्वारा उनके 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उच्च अंक वाले उम्मीदवारों के पास चयनित होने का बेहतर मौका होगा।

RRC NR Apprentice Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं।
  • होमपेज पर आरआरसी एनआर अप्रेंटिस पोस्ट एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications