आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | April 15, 2024 | 12:03 PM IST
नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rpf. Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक है।
आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 आवेदन पत्र संशोधन विंडो 15 मई से 24 मई तक खुलेगी। उम्मीदवार निर्धारित संशोधन शुल्क का भुगतान कर अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं।
आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
रेलवे सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। यदि उम्मीदवार पहले चरणकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में शामिल होता है, तो उसे 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार एससी , एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। यदि उम्मीदवार सीबीटी में शामिल होता है, तो उसे बैंक शुल्क काटकर पूरी परीक्षा फीस वापस कर दी जाएगी।
आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।