RPF Constable Recruitment 2024: आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 14 मई लास्ट डेट

आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आरपीएफ कॉन्स्टेबल-एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरपीएफ कॉन्स्टेबल-एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 15, 2024 | 12:03 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rpf. Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक है।

आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 आवेदन पत्र संशोधन विंडो 15 मई से 24 मई तक खुलेगी। उम्मीदवार निर्धारित संशोधन शुल्क का भुगतान कर अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकते हैं।

पुरुष रिक्तियों का विवरण

  • अनारक्षित - 1450 पद
  • अनुसूचित जाति - 536 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 268 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 966 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 357 पद
  • कुल - 3577 पद

महिला रिक्तियों का विवरण

  • अनारक्षित - 256 पद
  • अनुसूचित जाति - 95 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 47 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 170 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 63 पद
  • कुल - 631 पद

RPF Constable Recruitment 2024 आयुसीमा

आरआरबी आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

रेलवे सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। यदि उम्मीदवार पहले चरणकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में शामिल होता है, तो उसे 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार एससी , एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। यदि उम्मीदवार सीबीटी में शामिल होता है, तो उसे बैंक शुल्क काटकर पूरी परीक्षा फीस वापस कर दी जाएगी।

Also read UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी में मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 109 पदों निकली भर्ती, आवेदन करें

शैक्षणिक योग्यता

आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications