Saurabh Pandey | February 22, 2024 | 12:31 PM IST | 1 min read
आरपीएससी एसओ परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आरपीएससी एसओ परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आरपीएससी एसओ भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। पात्र उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले डाउनलोड कर लें।
आरपीएससी एसओ भर्ती परीक्षा 2023 25 फरवरी को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोग की तरफ से अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ओएमआर आसंर शीट के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले यानी सुबह 10 बजे तक ही परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए अपना ओरिजनल आधार कार्ड लेकर पहुंचे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी निर्देशों का पालन करना होगा।