RPSC SO Admit Card 2024: राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 25 फरवरी से एग्जाम

आरपीएससी एसओ परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

आरपीएससी एसओ भर्ती परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
आरपीएससी एसओ भर्ती परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड जारी। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 22, 2024 | 12:31 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आरपीएससी एसओ परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC SO Vacancy एडमिट कार्ड अपडेट

आरपीएससी एसओ भर्ती परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। पात्र उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले डाउनलोड कर लें।

RPSC Exam 2024 परीक्षा तिथि

आरपीएससी एसओ भर्ती परीक्षा 2023 25 फरवरी को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोग की तरफ से अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ओएमआर आसंर शीट के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Also read BSEB Sakshamta Pariksha 2024: बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा पंजीकरण की आगे बढ़ी अंतिम डेट, 22 फरवरी तक आवेदन

परीक्षा गाइडलाइन

परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले यानी सुबह 10 बजे तक ही परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए अपना ओरिजनल आधार कार्ड लेकर पहुंचे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एसओ 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण डालकर सबमिट करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा।
  • अब इस चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications