Saurabh Pandey | October 30, 2025 | 10:45 PM IST | 1 min read
आरपीएससी एसओ भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत सांख्यिकी अधिकारी (एसओ) पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2025 तक है।
आरपीएससी एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग और कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को 400 रुपये देना होगा।
सांख्यिकी अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से राजस्थान राज्य की सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 2:30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी।
आरपीएससी एसओ भर्ती परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंकों की कटौती होगी।