Saurabh Pandey | September 2, 2025 | 11:59 AM IST | 2 mins read
आरपीएससी ने इससे पहले परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है, जिससे उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी कर सकते हैं।
नई दिल्ली : राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) द्वारा वरिष्ठ शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in एवं SSO पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
आरपीएससी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिवस पहले आयोग की वेबसाइट एवं SSO Portal पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को बिना आखिरी समय का इंतजार किए अपना एडमिट कार्ड डाउलोड करना होगा।
राजस्थान सीनियर टीचर (सेकेंडरी एजुकेशन) भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से लेकर 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थी परीक्षा के दिन समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं, जिससे कि सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूरा हो सके। देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं, अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि परीक्षाओं के संबंध में किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के लिए रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य तरह का प्रलोभन या झांसा देता है, तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचित करें।