IBPS RRB PO Registration 2025: आईबीपीएस आरआरबी ग्रुप ए पंजीकरण आज से शुरू, जानें प्रक्रिया, शुल्क, लास्ट डेट

Santosh Kumar | September 1, 2025 | 10:21 AM IST | 2 mins read

पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा वेबसाइट पर 21 सितंबर तक ही उपलब्ध रहेगी। पीईटी नवंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2025 आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2025 आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और यह 21 सितंबर तक चलेगी। इस भर्ती के तहत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I (पीओ), ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III के लिए कुल 13,217 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2025 आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर "सीआरपी आरआरबी" लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर अपनी पसंद के पद के लिए आवेदन करना होगा।

IBPS RRB PO Registration 2025: आवेदन शुल्क

आवेदन प्रक्रिया में व्यक्तिगत, शैक्षिक विवरण भरना, फोटो, हस्ताक्षर और हस्तलिखित घोषणा पत्र अपलोड करना शामिल है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 175 रुपये है।

शुल्क का भुगतान यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें, क्योंकि गलत जानकारी के कारण आवेदन रद्द हो सकता है।

Also readIBPS RRB Recruitment 2025: आईबीपीएस आरआरबी ग्रुप बी भर्ती पंजीकरण ibpsreg.ibps.in पर शुरू, पात्रता मानदंड

IBPS RRB Recruitment 2025: आईबीपीएस आरआरबी पीओ एग्जाम डेट

पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा वेबसाइट पर 21 सितंबर तक ही उपलब्ध रहेगी। पीईटी नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा नवंबर/दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

प्री रिजल्ट दिसंबर 2025/जनवरी 2026 में घोषित किया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर दिसंबर 2025/जनवरी 2026 में जारी किए जाएंगे और परीक्षा दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

मुख्य परीक्षा का परिणाम जनवरी 2026 में घोषित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी किए जाएंगे और साक्षात्कार जनवरी/फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। अंत में, अनंतिम आवंटन फरवरी/मार्च 2026 में किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications