RPSC RAS 2024: आरपीएससी आरएएस आवेदन सुधार विंडो rpsc.rajasthan.gov.in पर खुली, अंतिम तिथि जानें

आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये करेक्शन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 733 पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 733 पद भरे जाएंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | December 5, 2024 | 04:42 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आज यानी 5 दिसंबर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खोलेगा। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आरपीएससी आरएएस 2024 प्रारंभिक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को अपने आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 500 रुपये करेक्शन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन सुधार सुविधा लिंक 11 दिसंबर, 2024 तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार इस दौरान अपने आरपीएससी आरएएस 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (प्रीलिम्स) में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।

आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्म तिथि और जेंडर को छोड़कर अन्य सभी फील्ड में बदलाव की अनुमति दी गई है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 733 पदों को भरेगा, जिनमें से 346 राज्य सेवा के पद और 387 अधीनस्थ सेवा के पद हैं।

Also readRajasthan CET Results 2024: राजस्थान सीईटी रिजल्ट जनवरी के पहले सप्ताह में होगा जारी

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “उक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों के अनुसार उम्मीदवारों को 5 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2024 तक नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्म तिथि और लिंग को छोड़कर अन्य विवरणों में ऑनलाइन सुधार करने का अवसर दिया जाएगा।”

आगे कहा गया कि यदि अभ्यर्थियों को इन सुधारों के संबंध में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो वे recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर भी संपर्क कर सकते।

RPSC RAS 2024 Application: कैसे बदलाव करें?

उम्मीदवार आरपीएससी आरएएस 2024 आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव करें।
  • शुल्क जमा करें, बदलाव की पुष्टि करें और प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications