RPSC AE Recruitment 2024: राजस्थान एई भर्ती पंजीकरण की 15 सितंबर लास्ट डेट, जानें पात्रता,फीस, चयन प्रक्रिया

आरपीएससी एई 2024 भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 सितंबर को बंद होने वाली थी, लेकिन इसे 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

राजस्थान एई भर्ती चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू शामिल है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)राजस्थान एई भर्ती चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू शामिल है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | September 14, 2024 | 11:29 AM IST

नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक अभियंता (एई) भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई थी, जो कल यानी 15 सितंबर को समाप्त हो रही है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं जमा किया है, उनके पास बहुत कम समय बचा है। वे सभी उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के तहत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विभागों में कुल 1,014 सहायक अभियंता पदों को भरा जाना है। इसमें शामिल प्रमुख विभाग सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग हैं।

Background wave

RPSC AE Recruitment 2024: आयुसीमा

आरपीएससी एई 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विशिष्ट श्रेणियों के लिए आयु में छूट उपलब्ध है।

RPSC AE Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान एई भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

RPSC AE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आरपीएससी एई 2024 के लिए आवेदन पत्र भरते समय सामान्य, अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

Also read RRB NTPC Recruitment 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन आज से rrbapply.gov.in पर शुरू

RPSC AE Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications