RPSC AE Admit Card 2025: आरपीएससी एई एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी, परीक्षा 28 सितंबर से

Abhay Pratap Singh | September 25, 2025 | 10:30 AM IST | 1 min read

राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के माध्यम से कुल 1014 एई के पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के माध्यम से कुल 1014 एई के पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 25 सितंबर को सहायक अभियंता प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आरपीएससी एई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान एई हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। परीक्षार्थियों को आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड 2025 के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा, इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा 28, 29 और 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी। 28 और 29 सितंबर की परीक्षा दो पालियों में तथा 30 सितंबर की परीक्षा एक पाली में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे है।

Also readRPSC Assistant Engineer City Slip 2025: आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर सिटी स्लिप जारी; एग्जाम शेड्यूल जानें

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “परीक्षार्थी को प्रत्येक परीक्षा सत्र में परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। उक्त परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए ओएमआर उत्तर-पत्रक के 5वें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।”

आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से परीक्षाओं के संबंध में किसी भी दलाल या मीडिएटर के बहकावे में न आने की अपील की है। एसएससी ने कहा कि यदि कोई परीक्षा में पास कराने के लिए रुपए की मांग करता है तो इसकी शिकायत 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर दें।

RPSC Assistant Engineer Admit Card 2025: डाउनलोड करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके कैंडिडेट आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आरबीएससी एई एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंट निकालें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications