Saurabh Pandey | June 3, 2025 | 07:55 AM IST | 1 min read
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दो राउंड के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर 85,760 छात्रों ने सफलतापूर्वक अपने प्रवेश की पुष्टि की। इसके बावजूद, शिक्षा के विभिन्न माध्यमों में 9,157 सीटें खाली रह गई हैं।
नई दिल्ली : गुजरात शिक्षा विभाग ने शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम 2025 के तहत एडमिशन का तीसरा राउंड शुरू कर दिया है, जो राज्य भर में लगभग 9,000 खाली सीटों के लिए शुरू हुआ है। यह पहले दो एडमिशन राउंड्स के पूरा होने के बाद है, जिसके दौरान काफी संख्या में बच्चों ने आरटीई अधिनियम के 25% कोटे के तहत निजी और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में जगह हासिल की।
जिन अभिभावकों के बच्चों को पिछले राउंड में सीटें आवंटित नहीं की गई थीं, वे इस चरण में भाग ले सकते हैं। हालांकि, वे अपनी स्कूल वरीयताएं नहीं बदल सकते हैं। प्रवेश आवंटन पहले राउंड के दौरान पहले से सबमिट किए गए विकल्पों के आधार पर होगा। री-सिलेक्शन विंडो 4 जून, 2025 को बंद हो जाएगी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दो राउंड के बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर 85,760 छात्रों ने सफलतापूर्वक अपने प्रवेश की पुष्टि की। इसके बावजूद, शिक्षा के विभिन्न माध्यमों में 9,157 सीटें खाली रह गई हैं।
‘‘बेंचमार्क दिव्यांगता’’ शब्द से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम नहीं हो तथा जो दिव्यांगजन अधिकार आरपीडब्ल्यूडी) अधिनियम, 2016 के तहत सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।
Press Trust of India