IAF Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण शुरू, 6 फरवरी अंतिम तिथि

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार 6 फरवरी 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

उत्तराखंड (पहाड़ी क्षेत्रों) के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
उत्तराखंड (पहाड़ी क्षेत्रों) के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 17, 2024 | 11:59 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईएएफ में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 17 मार्च 2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आईएएफ अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए अविवाहित भारतीय महिला व पुरुष ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे। एप्लिकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

IAF अग्निवीरवायु चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल किए गए हैं। जिनमें से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल फिटनेस टेस्ट व एडेप्टेबिलिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 तय की गई है।

Also readMBBS Diploma Courses 2024: एनबीईएमएस ने पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 16 जनवरी से आवेदन शुरू किया

IAF Agniveer Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया जानें

उम्मीदवार IAF अग्निवीर वायु 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर वायु सेना अग्निवीर आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
  • उपयोगकर्ता नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • पूरा आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करें।
  • एप्लिकेशन फार्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

भारतीय वायु सेना अग्नवीर के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152.5 सेमी व महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाइ 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं, उत्तर पूर्व या उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 147 सेमी मांगी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications