Santosh Kumar | May 5, 2025 | 02:24 PM IST | 1 min read
आरबीएसई रीट प्रोविजनल आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर रीट 2024-25 फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा।
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने रीट 2024-25 पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण पूरा कर लिया है। ऐसे में रीट लेवल 1 और 2 के रिजल्ट इसी पखवाड़े में घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड अगले पखवाड़े के अंत तक सीनियर सेकेंडरी के रिजल्ट जारी कर देगा।
बोर्ड ने रीट की प्रोविजनल आंसर-की 25 मार्च को जारी की, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक का समय दिया गया। अब बोर्ड रीट रिजल्ट और फाइनल आंसर-की कभी भी जारी कर सकता है।
रीट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जाएगा। आरबीएसई रीट प्रोविजनल आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीट रिजल्ट 15 मई से पहले जारी किया जा सकता है। हालांकि, आरबीएसई ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है। बोर्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की और कटऑफ मार्क्स भी जारी कर सकता है।
रीट मार्किंग स्कीम के अनुसार, परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा पास करने पर उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र मिलता है, जो आजीवन मान्य होगा।
बता दें कि बोर्ड का प्रयास है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीनियर सेकेंडरी के तीनों संकायों के परिणाम एक साथ जारी किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जो छात्र गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे और लंबे समय से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे थे, वे अब अपने रोल नंबर या सीट नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉग इन करके जीएसईबी रिजल्ट 2025 देख सकते हैं।
Santosh Kumar