REET Result 2025: राजस्थान रीट लेवल 1, 2 रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें कब तक होगा घोषित

आरबीएसई रीट प्रोविजनल आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर रीट 2024-25 फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा।

रीट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
रीट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 5, 2025 | 02:24 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 की फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने रीट 2024-25 पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण पूरा कर लिया है। ऐसे में रीट लेवल 1 और 2 के रिजल्ट इसी पखवाड़े में घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड अगले पखवाड़े के अंत तक सीनियर सेकेंडरी के रिजल्ट जारी कर देगा।

बोर्ड ने रीट की प्रोविजनल आंसर-की 25 मार्च को जारी की, जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक का समय दिया गया। अब बोर्ड रीट रिजल्ट और फाइनल आंसर-की कभी भी जारी कर सकता है।

REET Result 2025 Rajasthan: रीट का रिजल्ट कब आएगा?

रीट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जाएगा। आरबीएसई रीट प्रोविजनल आंसर की पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीट रिजल्ट 15 मई से पहले जारी किया जा सकता है। हालांकि, आरबीएसई ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है। बोर्ड रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की और कटऑफ मार्क्स भी जारी कर सकता है।

Also readCTET Application Form 2025: सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म ctet.nic.in पर जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट, एग्जाम पैटर्न

RBSE Board Result 2025: आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द

रीट मार्किंग स्कीम के अनुसार, परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा पास करने पर उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र मिलता है, जो आजीवन मान्य होगा।

बता दें कि बोर्ड का प्रयास है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीनियर सेकेंडरी के तीनों संकायों के परिणाम एक साथ जारी किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications