REET Exam 2024-25 Live: रीट एनालिसिस जारी 28 फरवरी; आंसर की लेवल 1, 2, प्रश्न पत्र, कटऑफ, रिजल्ट डेट जानें

रीट आधिकारिक उत्तर कुंजी परीक्षा के 15 से 20 दिनों के भीतर जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अनौपचारिक उत्तर कुंजी जल्द ही विभिन्न कोचिंग केंद्रों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

रीट परीक्षा लेवल 1 के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
रीट परीक्षा लेवल 1 के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 28, 2025 | 11:00 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज यानी 28 फरवरी को दूसरे दिन रीट लेवल 1 की परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त कर ली गई है। पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया गया। आरबीएसई की ओर से 15 से 20 दिनों के भीतर रीट 2025 आंसर की जारी की जाएगी।

रीट एग्जाम 2025 लेवल 1 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक शिफ्ट में किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रीट एडमिट कार्ड, मूल पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। इससे पहले, 27 फरवरी को रीट परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए दो शिफ्ट में आयोजित की गई।

रीट मार्किंग स्कीम के अनुसार, रीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। रीट 2025 लेवल 1 परीक्षा समाप्त होने बाद छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर रीट एग्जाम एनालिसिस जारी करेगा।

Also readREET 2024 Admit Card: राजस्थान रीट एडमिट कार्ड reet2024.co.in पर जारी, जानें एग्जाम पैटर्न, पासिंग मार्क्स

रीट परीक्षा राज्य के 41 जिलों में बनाए गए कुल 1,731 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। रीट 2025 परीक्षा में करीब 14.29 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। रीट पेपर 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए तथा रीट पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से जल्द ही रीट 2025 आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को रीट प्रोविजनल आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। प्राप्त चुनौतियों की समीक्षा के बाद बीएसईआर रीट फाइनल आंसर की और रीट रिजल्ट 2025 घोषित करेगा।

REET Cut Off 2025: रीट कटऑफ

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रीट कटऑफ जारी करेगा। रीट लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना होगा। रीट कटऑफ पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग जारी की जाएगी। BSER हर साल श्रेणीवार रीट कटऑफ जारी करता है।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाती है। रीट एग्जाम एनालिसिस, रीट आंसर की, रीट कटऑफ, रीट रिजल्ट डेट सहित अन्य अपडेट के लिए कैंडिडेट Careers360 पर बने रहें।

February 28, 2025 | 11:00 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट परीक्षा डिटेल्स

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) परीक्षा 2025 27 और 28 फरवरी को दो दिनों में तीन पालियों में आयोजित की गई। रीट परीक्षा के दूसरे दिन 28 फरवरी की परीक्षा में कुल 88.55% उम्मीदवार उपस्थित हुए। रीट परीक्षा के लिए करीब 15 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

February 28, 2025 | 10:43 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट स्कोर कार्ड जल्द

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) 3 से 4 सप्ताह के बाद रीट के फाइनल रिजल्ट के साथ रीट स्कोर कार्ड 2025 जारी करेगा।

February 28, 2025 | 10:18 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने पुष्टि की कि राज्य भर में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के दौरान नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई घटना नहीं हुई।

February 28, 2025 | 09:00 PM IST

​REET Exam 2024-25 Live: बिना ड्रेस कोड वाले उम्मीदवारों को वापस भेजा गया

राजस्थान रीट परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार निर्धारित ड्रेस कोड का पालन किए बिना परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और परिणामस्वरूप उन्हें केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।

February 28, 2025 | 08:49 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट परीक्षा टाइमिंग्स

रीट परीक्षा जयपुर के 220 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक शहर के 233 परीक्षा केंद्रों पर हुई।

February 28, 2025 | 08:04 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट परीक्षा पैटर्न

रीट ओएमआर शीट में चार के बजाय पांच उत्तर विकल्प हैं। यदि कोई उम्मीदवार किसी विशेष प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।

February 28, 2025 | 07:33 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट प्रमाणपत्र का वेटेज

राजस्थान के स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बोर्ड और स्नातक स्तर पर रीट प्रमाणपत्र का वेटेज 9:1 है।

February 28, 2025 | 07:08 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट आंसर की जल्द

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) जल्द ही रीट 2025 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करेगा। रीट उत्तर कुंजी पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर लेवल 1 और लेवल 2 के लिए अलग से जारी की जाएगी।

February 28, 2025 | 06:13 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट पेपर एनालिसिस

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा दूसरे दिन सिर्फ 1 ही पाली में पेपर 2 के लिए आयोजित की गई थी। लेवल 2 परीक्षा का पेपर आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था। परीक्षा में कुछ प्रश्न लंबे थे।

February 28, 2025 | 05:30 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट पात्रता मानदंड

उम्मीदवार जो कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों लेवल 1, 2 के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को रीट आवेदन पत्र में लेवल या पेपर का विकल्प भरना होगा। राजस्थान के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए पात्र बनने के लिए उम्मीदवारों को रीट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

February 28, 2025 | 05:08 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट लेवल 2 परीक्षार्थियों की संख्या

रीट परीक्षा के दूसरे दिन 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हुए। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के तहत 28 फरवरी को सिंगल शिफ्ट में में लेवल-2 परीक्षा आयोजित की गई थी।

February 28, 2025 | 04:33 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट परीक्षा में पहली बार फेस स्कैनिंग

रीट परीक्षा में पहली बार बीएसईआर ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ-साथ फेस स्कैनिंग तकनीक लागू की। सख्त नियमों के साथ, प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की कड़ी जांच की गई।

February 28, 2025 | 03:56 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट आंसर की पीडीएफ

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही reet level 1 answer key pdf और reet level 2 answer key pdf जारी की जाएगी।

February 28, 2025 | 03:45 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट उत्तर कुंजी 2025 जारी हो गई है?

नहीं, रीट उत्तर कुंजी 2025 जारी नहीं की गई है। RBSE REET उत्तर कुंजी जल्द ही परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी की जाएगी।

February 28, 2025 | 03:15 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: आरईईटी एग्जाम एनालिसिस

रीट एग्जाम 28 फरवरी लेवल 1 एनालिसिस के अनुसार, रीट परीक्षा आसान से मध्यम स्तर की रही।

February 28, 2025 | 02:47 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: आरईईटी एग्जाम शेड्यूल

REET 2025 परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई:

  • शिफ्ट 1 (लेवल 1) - 27 फरवरी, 2025, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • शिफ्ट 2 (स्तर 2) - 27 फरवरी, 2025, दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
  • शिफ्ट 1 (स्तर 1) - 28 फरवरी, 2025, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

February 28, 2025 | 02:13 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: आरईईटी एग्जाम डेट

पिछली बार, 2023 में REET 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की गई थी और उत्तर कुंजी 18 मई को जारी की गई थी।

February 28, 2025 | 01:07 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट एग्जाम एनालिसिस

रीट एग्जाम एनालिसिस जल्द ही जारी किया जाएगा। रीट परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र नवीनतम अपडेट के लिए Careers360 पर बने रहें।

February 28, 2025 | 12:38 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट परीक्षा समाप्त

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 28 फरवरी को दूसरे दिन रीट परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त कर ली गई है। छात्रों की प्रतिक्रिया के आधार पर जल्द रीट एनालिसिस जारी किया जाएगा।

February 28, 2025 | 12:00 PM IST

REET Exam 2024-25 Live: आरईईटी ओएमआर शीट 2025

REET OMR शीट में चार के बजाय पांच उत्तर विकल्प हैं। यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा।

February 28, 2025 | 11:26 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट नेगेटिव मार्किंग

रीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। कुल परीक्षा 300 अंकों की होती है और इसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है। लेवल 1 में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले और लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के इच्छुक कैंडिडेट शामिल होते हैं।

February 28, 2025 | 10:57 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट एग्जाम एनालिसिट

रीट पेपर 1 परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों की प्रतिक्रिया और reet exam question paper के आधार पर कोचिंग संस्थानों द्वारा रीट परीक्षा विश्लेषण 2025 जारी किया जाएगा।

February 28, 2025 | 10:46 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट पेपर में अच्छे प्रयास

रीट लेवल 1 परीक्षा 2025 (reet level 1 paper pdf download) में अभ्यर्थियों द्वारा सामान्यतः 90 से 100 सही हल किए गए प्रश्नों को अच्छा प्रयास माना जाता है।

February 28, 2025 | 10:08 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: आरईईटी परीक्षा शुरू

रीट परीक्षा (reet level 1 paper 2025) आज यानी 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू कर दी गई है। रीट लेवल 1 परीक्षा दोपरह 12:30 बजे समाप्त होगी।

February 28, 2025 | 09:57 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: आरईईटी उत्तर कुंजी 2025

रीट आधिकारिक कुंजी परीक्षा के 15 से 20 दिनों के भीतर जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अनौपचारिक उत्तर कुंजी (reet answer key) जल्द ही विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

February 28, 2025 | 09:31 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट एग्जाम गाइडलाइंस

रीट 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए:

February 28, 2025 | 09:05 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट विशेष ट्रेन और मुफ्त बस सेवा 2025

राजस्थान में REET 2025 परीक्षा (reet exam date) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक निःशुल्क बस सेवा और विशेष ट्रेन सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

February 28, 2025 | 08:41 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: आरईईटी परीक्षा पैटर्न 2025 लेवल 1

लेवल 1 के लिए REET परीक्षा पैटर्न 2025 की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

रीट विषयप्रश्नों की संख्याअंक

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

30

30

अंक शास्त्र

30

30

भाषा 1

30

30

भाषा 2

30

30

पर्यावरण अध्ययन

30

30

कुल

150

150


February 28, 2025 | 08:07 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट आंसर की

रीट परीक्षा समाप्त होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से reet answer key जारी की जाएगी।


इसे भी पढ़ें - REET Exam Analysis 2025: रीट लेवल 1, 2 शिफ्टवाइज एनालिसिस, आसान से कठिनाई स्तर जानें

February 28, 2025 | 07:49 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट पेपर 1 शिफ्ट टाइम

रीट परीक्षा पेपर 1 के लिए आज (28 फरवरी को) एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

February 28, 2025 | 07:49 AM IST

REET Exam 2024-25 Live: रीट ऑफिशियल वेबसाइट

रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in है। उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications