Abhay Pratap Singh | March 11, 2025 | 11:00 PM IST | 6 mins read
रीट परीक्षा 2025 लेवल 1 और लेवल 2 में शामिल होने के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।
नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) की ओर से 27 और 28 फरवरी को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (REET 2025) आयोजित की गई थी। रीट 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अब रीट 2025 आंसर की और रीट 2025 रिजल्ट का इंतजार है।
रीट परीक्षा लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) और लेवल 2 (कक्षा 6 से 8) में शामिल होने के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। उम्मीद जताई गई है कि, आरबीएसई द्वारा जल्द ही रीट प्रोविजनल आंसर की 2025 जारी की जाएगी, जिसमें कैंडिडेट आपत्तियां भी उठा सकेंगे।
प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा रीट फाइनल आंसर की 2025 और रीट परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी किया जाएगा। रीट आंसर की और रीट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
रीट आंसर की की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। हालांकि, आरबीएसई ने अभी तक रीट उत्तर कुंजी और रीट परिणाम घोषित करने की तिथि और समय की आधिकारिकतौर पर पुष्टि नहीं की है। रीट उत्तीर्ण उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षण और मध्य शिक्षण के पद पर आवेदन के लिए योग्य होते हैं।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए कैटेगरी के अनुसार उत्तीर्ण अंकों की जांच नीचे कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं। फिर, उत्तर कुंजी से संबंधित सक्रिय लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, लॉगिन विंडो में पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें। रीट प्रोविजनल आंसर की 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तरों का मिलान करें।
राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा किसी भी समय reet2024.co.in पर रीट 2025 प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है। रीट परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट Careers360 पर बने रहें।
March 11, 2025 | 11:00 PM IST
रीट परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की जांच के बाद रीट फाइनल आंसर की 2025 जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के आधार पर रीट परिणाम 2025 की घोषणा की जाएगी।
March 11, 2025 | 10:33 PM IST
बीएसईआर परीक्षा के दोनों स्तरों के लिए रीट उत्तर कुंजी जारी करेगा। उम्मीदवार किसी भी त्रुटि या गलती के मामले में रीट उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। रीट उत्तर कुंजी 2025 के लिए आपत्तियां दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को चुनौती शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि उठाई गई आपत्तियां सही पाई गईं तो प्रति प्रश्न 100 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।
March 11, 2025 | 10:19 PM IST
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी 2025 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आरबीएसई रीट परीक्षा दो घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।
March 11, 2025 | 09:00 PM IST
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई) की तरफ से 27 और 28 फरवरी, 2025 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट परीक्षा आयोजित की गई थी। रीट 2025 परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 पेपर के लिए तीन पालियों में आयोजित हुई थी।
March 11, 2025 | 08:39 PM IST
प्राधिकरण जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों के मूल्यांकन के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी प्राधिकरण द्वारा जारी की जाएगी।
March 11, 2025 | 08:00 PM IST
रीट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए पात्र हो जाते हैं। हालांकि फाइनल चयन योग्यता और भर्ती नियमों पर निर्भर करता है।
March 11, 2025 | 07:30 PM IST
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई) जल्द ही राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा की आंसर की जारी करेगा। रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर REET Answer Key 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
March 11, 2025 | 06:36 PM IST
रीट आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का विकल्प भी दिया जाएगा। सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद रीट फाइनल आंसर की 2025 और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
March 11, 2025 | 06:16 PM IST
March 11, 2025 | 05:32 PM IST
इस वर्ष राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 और 2 के लिए 27 और 28 फरवरी, 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
March 11, 2025 | 05:00 PM IST
REET कट ऑफ मार्क्स 2025 विभिन्न श्रेणियों के लिए प्रकाशित किए जाएंगे, जिनमें TSP और नॉन-TSP शामिल हैं। न्यूनतम से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार फाइनल चयन के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे।
March 11, 2025 | 04:36 PM IST
March 11, 2025 | 03:27 PM IST
कैटेगरी | क्वालीफाइंग मार्क्स |
---|---|
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस | 60 प्रतिशत |
एससी/एसटी | 36 प्रतिशत |
March 11, 2025 | 03:05 PM IST
reet answer key 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरण का पालन करें:
March 11, 2025 | 02:33 PM IST
March 11, 2025 | 02:03 PM IST
REET रिस्पॉन्स शीट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा जारी किया जाने वाले एक आवश्यक दस्तावेज है। रीट रिस्पॉन्स शीट का उपयोग रिकॉर्ड किए गए उत्तरों की समीक्षा करने, उन्हें प्रारंभिक उत्तर कुंजी से मिलान करने और किसी भी विसंगति की पहचान करने के लिए किया जाता है।
March 11, 2025 | 12:56 PM IST
REET परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की में ऑफलाइन परीक्षा के सभी प्रश्नों के सही उत्तर होंगे। reet 2025 answer key pdf की सहायता से कैंडिडेट अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।
March 11, 2025 | 12:30 PM IST
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 15 मार्च 2025 को REET उत्तर कुंजी 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है।
March 11, 2025 | 11:58 AM IST
आरबीएसई द्वारा रीट प्रोविजनल आंसर (reet answer key 2025 rajasthan) की ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
March 11, 2025 | 11:28 AM IST
इस वर्ष रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के लिए कुल 1,429,800 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इन सभी अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान जल्द ही reet answer key 2025 official website पर जारी करेगा।
March 11, 2025 | 10:56 AM IST
कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से रीट प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे:
March 11, 2025 | 10:38 AM IST
राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से reet 2025 answer key की घोषणा के बाद कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
March 11, 2025 | 10:38 AM IST
आरबीएसई की ओर से रीट प्रोविजनल आंसर की लिंक reet2024.co.in पर जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।