राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट लेवल एक व दो दोनों के प्रश्न पत्र बुधवार (19 मार्च) को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
Santosh Kumar | March 20, 2025 | 12:26 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 की आंसर-की के लिए एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। बोर्ड ने स्कैनिंग का काम लगभग पूरा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीट आंसर की 2025 अब 24 या 25 मार्च को जारी की जा सकती है। रीट आंसर की 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जारी की जाएगी।
राजस्थान बोर्ड ने 27, 28 फरवरी को दो दिनों के लिए दो पालियों में लेवल 1, 2 के लिए परीक्षा आयोजित की। उम्मीदवारों को आरबीएसई द्वारा रीट प्रोविजनल आंसर की 2025 के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रीट के दोनों लेवल की परीक्षा में करीब 14.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें राजस्थान समेत यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे। रीट लेवल 1 और 2 शिक्षण पदों के लिए पात्रता परीक्षा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड आपत्ति दर्ज कराने के लिए 7 से 15 दिन का समय देगा। इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ओएमआर शीट स्कैन करने का 90% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट लेवल एक व दो दोनों के प्रश्न पत्र बुधवार (19 मार्च) को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बोर्ड सचिव व रीट समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रीट के दोनों लेवल के प्रश्न पत्र अपलोड कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी रीट प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड इस सप्ताह दोनों लेवल की उत्तर कुंजी अपलोड करने का प्रयास कर रहा है। आपत्तियों का निराकरण करने के बाद रीट रिजल्ट जारी किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से रीट आंसर की जारी होने के बाद जांच और आपत्तियां उठा सकते हैं-
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रीट आंसर की 2025 का इंतजार कर रहे हैं और बोर्ड अध्यक्ष से इसे जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर 'रीट आंसर की जारी करो' ट्रेंड कर रहा है।