राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने उच्च माध्यम परीक्षा 2024 के छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दिया है।
Abhay Pratap Singh | January 18, 2024 | 12:49 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के नियमित और स्वयंपाठी (प्राईवेट) छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। आरबीएसई द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
वहीं, स्वयंपाठी (प्राइवेट) विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिक एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 20 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा। स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की सूचना और प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सप्ताह पूर्व अपलोड कर दी जाएगी। जिसके बाद प्राइवेट परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि प्रायोगिक परीक्षाओं से संबंधित सामग्रियां जैसे उत्तर पुस्तिका, ग्राफ पेपर व ड्रॉइंग शीट्स आदि बोर्ड द्वारा बनाए गए वितरण केंद्रों पर भिजवाई जाएंगी। विद्यालय के प्राधानाचार्य इन केंद्रों से यह सामाग्री प्राप्त कर सकते हैं।
स्कूलों में विषयवार नियुक्त वाह्य परीक्षकों की सूची, छात्रों के रोल नंबर व प्रायोगिक परीक्षाओं के निर्देश आदि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएंगी। जिसे स्कूल के प्राधानाचार्य अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से देख सकते हैं।
RBSE ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की परीक्षा उसी परीक्षक द्वारा उसी विद्यालय में स्कूल प्रधानाचार्य की विशेष अनुमति से कराई जाएंगी। किसी तरह की स्थिति में अन्य परीक्षक व अन्य विद्यालय में परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Rajasthan Board 2024 की प्रायोगिक परीक्षा में किसी भी तरह की जानकारी या समस्या होने पर विद्यार्थी बोर्ड के फोन नंबर 0145-2620739 या 2623776 पर संपर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट बैठक में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2028 तक राज्य के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
Abhay Pratap Singh