Chhattisgarh Govt Jobs Age Limit: सरकारी नौकरियों में स्टेट कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी

छत्तीसगढ़ स्टेट गवर्नमेंट जॉब में राज्य के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट देने का प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है।

कांस्टेबल के 5,967 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)कांस्टेबल के 5,967 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 18, 2024 | 11:24 AM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में राज्य के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का ऐलान किया है। यह फैसला राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया गया है।

हालांकि, यह नियम आगामी पांच वर्षों के लिए लागू किया गया है। जिस आधार पर 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2028 तक उम्मीदवार प्रदेश सरकार की नौकरियों में अधिकतम 5 वर्ष की आयु सीमा छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Background wave

छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साओ ने बताया कि प्रदेश सरकार की नौकरियों में अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट के साथ ही अन्य वर्गों के लिए आयु सीमा में दी गई छूट के तहत उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष यथावत निर्धारित रहेगी।

उपमुख्यमंत्री अरुण साओ ने आगे कहा कि कैबिनेट ने पुलिस में दर्ज राजनीतिक प्रकरणों की जांच के लिए उप-समिति बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा इस उप-समिति की अध्यक्षता करेंगे।

डिप्टी सीएम साओ ने बैठक के बाद कहा कि साल 2018 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2,259 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसके पांच साल बाद 4 अक्टूबर 2023 को कांस्टेबल के 5,967 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications