राजस्थान रीट 2025 परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
Santosh Kumar | February 20, 2025 | 10:45 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) आज यानी 20 फरवरी को आरबीएसई रीट एडमिट कार्ड 2025 जारी कर सकता है। इससे पहले बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 19 फरवरी को शाम 4 बजे तक रीट 2025 एडमिट कार्ड जारी करने की जानकारी दी थी। हालांकि, अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। राजस्थान बोर्ड रीट 2025 परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट साझा किया है।
इस बीच, अभ्यर्थी 'X' के जरिए आरबीएसई से पूछ रहे हैं कि 'रीट एडमिट कार्ड कब आएगा।' तमाम स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रीट 2025 एडमिट कार्ड आज (20 फरवरी) या कल (21 फरवरी) जारी हो सकते हैं।
उम्मीदवार रीट एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक पोर्टल reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in से जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। रीट 2024 परीक्षा राजस्थान के 41 जिलों और 48 शहरों में होगी।
रीट 2025 परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आरबीएसई ने बताया कि रीट एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को ईमेल या उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए भी भेजे जा सकते हैं।
राजस्थान रीट 2025 परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि रीट 2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों का सत्यापन बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन के जरिए किया जाएगा। फर्जी और डमी अभ्यर्थियों की पहचान के लिए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से राजस्थान रीट एडमिट कार्ड 2025 जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे-