RBSE Class 10th Exam 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू, जानें एग्जाम गाइडलाइंस

आरबीएसई 10वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा कल यानी 7 मार्च को होनी है। इसके साथ ही 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। 12वीं की परीक्षाएं पहले से ही जारी हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | March 6, 2024 | 04:21 PM IST

नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर राजस्थान (बीएसईआर) की तरफ से राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कल यानी 7 मार्च से शुरू हो रही हैं। आरबीएसई की तरफ से जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने 13 जनवरी 2024 को आरबीएसई बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था।

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 30 मार्च को समाप्त हो जाएगी। बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने साथ प्रत्येक दिन लेकर जाना होगा। इसके साथ परीक्षा टाइम टेबल को भी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करना चाहिए, जिससे प्रत्येक दिन की परीक्षा के बारे में जानकारी मिल सके। राजस्थान बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की गई थी।

आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक किया जा रहा है। राजस्थान बोर्ड की तरफ से प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 'प्रश्न बैंक' उपलब्ध कराने की पहल की गई है। 40% से अधिक दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 75% से अधिक दिव्यांगता वाले विद्यार्थियों की परीक्षा लिखने के लिए एक व्यक्ति की सुविधा का लाभ मिलेगा।

नकल की रोकथाम के कड़ी कार्रवाई

राजस्थान बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा में सोमवार को जोधपुर के औसियां में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आए। नकल का एक मामला सामने आया है। इन सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Also read RBSE Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के निजी विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

परीक्षा गाइडलाइंस

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी प्रूफ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना जरूरी है। लेट पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विद्यार्थी अपनी खुद की स्टेशनरी लेकर जाएं। परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पेजर लेकर जाने की मनाही है।

प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 संपन्न

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 20 फरवरी तक किया गया था। बोर्ड ने सभी निजी विद्यार्थियों से प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने और परीक्षा केंद्र पर ले जाने का निर्देश दिया था। बोर्ड ने बताया कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए प्रायोगिक उत्तर पुस्तिका, ग्राफ पेपर, भूगोल और चित्रकला की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए ड्राइंग शीट बनाए गए वितरण केंद्रों पर भेज दी गई है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इन केंद्रों से प्रायोगिक परीक्षा सामग्री प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

राजस्थान बोर्ड 10वीं का टाइम टेबल


तारीख


विषय

7 मार्च 2024

अंग्रेजी

12 मार्च 2024

हिंदी

16 मार्च 2024

सामाजिक विज्ञान

20 मार्च 2024

विज्ञान

22 मार्च 2024

ऑटोमोटिव / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य / स्वास्थ्य देखभाल / सूचना प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं / फुटकर बिक्री / टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी / निजी सुरक्षा / परिधान निर्माण / वस्त्र और गृह सज्जा / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर / कृषि / प्लंबर / टेलीकॉम / बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस / कंस्ट्रक्शन / फूड प्रोसेसिंग

23 मार्च 2024

संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र

27 मार्च 2024

गणित

30 मार्च 2024

तीसरी भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र)



Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications