MP PAT 2025: एमपी पीएटी के लिए रजिस्ट्रेशन esb.mp.gov.in पर शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, एग्जाम डेट जानें

Saurabh Pandey | June 24, 2025 | 03:57 PM IST | 2 mins read

एमपी पीएटी परीक्षा में हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित विकल्प दिए रहेंगे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया जाएगा।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी।(आधिकारिक वेबसाइट)
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश परीक्षा मंडल (एमपीईएसबी) ने प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2025 (PAT) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमपी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2025 तक है। आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2025 है।

MP PAT 2025: आवेदन शुल्क

एमपी पीएटी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 250 रुपये है।

MP PAT 2025: प्रवेश-पत्र तिथि

एमपी पीएटी के लिए प्रवेश-पत्र ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें आवेदक का नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर एवं परीक्षा केन्द्र का विवरण इत्यादि होगा। प्रवेश-पत्र अलग से डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।

MP PAT 2025: परीक्षा तिथि

एमपी पीएटी 2025 परीक्षा 26 जुलाई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षार्थियों 7 से 8 बजे तक केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में रिपोर्टिंग टाइम 1 से 2 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को दोनों ही शिफ्ट में 10 मिनट पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

MP PAT 2025: आनलाइन परीक्षा केन्द्रों की संख्या

  • भोपाल
  • इन्दौर
  • जबलपुर
  • सीधी
  • उज्जैन
  • सतना
  • सागर
  • रतलाम
  • नीमच
  • रीवा

Also read BCECEB DCECE Result 2025: बिहार डीसीईसीई पीई, पीएम, पीएमएम रिजल्ट जारी, रैंक कार्ड डाउनलोड करें

परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को बाल पॉइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी।

एमपी पीएटी परीक्षा में हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित विकल्प दिए रहेंगे। एमपी पीएटी परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications