रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकेंगे, लेकिन यह केवल प्रोविजनल होगी। ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से मिलेगी।
Santosh Kumar | May 22, 2025 | 09:25 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) आज यानी 22 मई 2025 को शाम 5 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के साथ ही डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी देख सकेंगे। शिक्षा मंत्री द्वारा आरबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद वेबसाइट के अलावा इन प्लेटफॉर्म पर भी रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
आरबीएसई 12वीं परीक्षाएं इस साल 6 मार्च से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई। कुल 8,93,616 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें साइंस स्ट्रीम में 2,73,984 छात्र, कॉमर्स स्ट्रीम में 28,250 छात्र और आर्ट्स स्ट्रीम में 5,87,475 छात्र शामिल हैं।
छात्र डिजिलॉकर ऐप के जरिए अपनी मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उमंग ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। दोनों ऐप के जरिए छात्र सीधे अपने मोबाइल पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकेंगे, लेकिन यह केवल प्रोविजनल होगी। स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद मिलेगा। वितरण की तिथि के बारे में छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से डिजिलॉकर से आरबीएसई 12वीं परिणाम 2025 की जांच कर सकेंगे-
छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से उमंग ऐप या वेबसाइट से आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे-
प्रयागराज के यमुनानगर में महेवा के पास 15 मई को एक स्कूल में नर्सरी कक्षा के चार वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बुधवार (21 मई) को दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Press Trust of India